30 दिसंबर 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) : भारत के साथ द्विपक्षीय संबंधों में तनाव बना हुआ है. कभी दोनों पड़ोसी देशों के रिश्ते अच्छे हुए करते थे, लेकिन फिलहाल हालात ऐसे बने हुए हैं कि संबंध सुधरने के कोई चांस नहीं हैं. एक तरफ तो बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा हो रही है और दूसरी तरफ उस्मान हादी के हत्यारों के भारत भागने का दावा करके यूनुस सरकार ने माहौल और बिगाड़ दिया. भारत के इनकार के बाद यूनुस सरकार ने अब दिल्ली में मौजूद हाई कमिश्नर को भी वापस बुला लिया है.
रिश्तों में बने तनाव के बीच बांग्लादेश सरकार ने दिल्ली में अपने उच्चायुक्त एम. रियाज हामिदुल्लाह को तुरंत ढाका आना कोई संयोग नहीं है. विदेश मंत्रालय से मिले आपात संदेश के बाद रियाज हामिदुल्लाह सोमवार रात ढाका पहुंच गए. बांग्लादेश मीडिया के मुताबिक, उन्हें भारत-बांग्लादेश संबंधों की मौजूदा स्थिति पर चर्चा के लिए दिल्ली से वापस बुलाया गया है. आपको बता दें कि दोनों देशों के बीच पिछले करीब दो हफ्तों से तनाव की स्थिति बनी हुई है.
क्यों यूनुस ने हाई कमिश्नर को बुलाया?
बांग्लादेश में विदेश मंत्रालय की ओर से दिल्ली में मौजूद अपने हाई कमिश्नर को एक अर्जेंट कॉल करके ढाका आने के लिए कहा गया. हालांकि इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है कि ऐसा क्यों किया गया है. हालांकि सूत्रों के मुताबिक ये बताया गया कि दोनों देशों के बीच जिस तरह के हालात बने हुए हैं, उस पर बात करने के लिए उन्हें बुलाया है. ये घटना ऐसे वक्त में हुई है, जब बांग्लादेश में 18 दिसंबर से लगातार बड़े पैमाने पर प्रदर्शन चल रहे हैं. कई हिंदुओं की हत्या की जा चुकी है और भारत के सहायक उच्चायोग पर हमले की भी कोशिश की गई. वहीं भारत अपने मिशन में वीजा सेवाएं निलंबित कर चुका है.
बिगड़े हुए हैं भारत-बांग्लादेश के रिश्ते
आपको बता दें कि साल 2024 में बांग्लादेश में हुए आंदोलन के बाद जब शेख हसीना देश छोड़कर गईं, तब से भारत के साथ पड़ोसी देश के रिश्ते कुछ खास नहीं रहे हैं. इसी बीच इंकलाब मंच के नेता उस्मान हादी की हत्या के बाद ये मामला और भी ज्यादा बढ़ गया है. ढाका मेट्रोपोलिटन पुलिस ने दावा किया कि हादी के हत्यारे भारत में हैं, लेकिन भारत ने इससे इनकार किया है. हालांकि इस बीच बांग्लादेश ने संकेत दिए हैं कि वे दिल्ली के साथ रिश्ते सुधारना चाहते हैं और कड़वाहट किसी के हित में नहीं है. बावजूद इसके उनकी पाकिस्तान से बढ़ती नजदीकियां और हिंदुओं पर अत्याचार इस दिशा में उठाए गए कदम नहीं लगते हैं.
सारांश:
भारत और बांग्लादेश के बीच हाल ही में तनाव बढ़ गया है। इस बीच, बांग्लादेश के विदेश मंत्री यूनुस ने भारत के उच्चायुक्त को ढाका बुलाकर तुरंत बातचीत की। दोनों पक्ष स्थिति को काबू में रखने और संवाद के जरिए समाधान खोजने का प्रयास कर रहे हैं।
