जालंधर 09 जनवरी 2026 (भारत बानी ब्यूरो ) : 9 जनवरी को 66 के.वी. अर्बन एस्टेट सब-स्टेशन से चलते अर्बन एस्टेट फेस-2, गार्डन कालोनी, केशव नगर, जालंधर हाइट 1-2, माडल टाऊन, बी.एम.एस.एल. नगर, चीमा नगर, पी.पी.आर मॉल का इलाका, क्यूरो मॉल, रॉयल रैजीडैंसी, रमनीक नगर, मोता सिंह नगर, गुरमीत नगर, इको होम्ज, गोल मार्कीट, जनता कोल स्टोर का इलाका, वरियाम नगर, जोहल मार्कीट, 66 फुटी रोड, मिठापुर का एरिया व आसपास के इलाके सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक प्रभावित होंगे।
सारांश:
जालंधर में आज बिजली विभाग द्वारा मेंटेनेंस और जरूरी मरम्मत कार्य के चलते कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। निर्धारित समय के दौरान प्रभावित क्षेत्रों में रहने वाले लोगों से बिजली विभाग ने सहयोग की अपील की है और असुविधा के लिए खेद जताया है।
