पंजाब 09 जनवरी 2026 (भारत बानी ब्यूरो ) : दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधन समिति (डी.एस.जी.एम.सी.) ने भी आम आदमी पार्टी की नेता और नेता प्रतिपक्ष आतिशी के खिलाफ एफआईआर दर्ज किए जाने की मांग को लेकर दिल्ली पुलिस में एक आपराधिक शिकायत दर्ज कराई है। यह शिकायत पुलिस आयुक्त और संसद मार्ग थाना को सौंपी गई है। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि आतिशी की टिप्पणियों से सिख समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है।
बता दें कि आतिशी द्वारा सिख धर्म से जुड़े गुरुओं के प्रति अभद्र भाषा का प्रयोग किए जाने के बाद पूरे देश में सियासी घमासान तेज हो गया। आतिशी के इस अपमानजनक भाषण का हर तरफ विरोध शुरू हो रहा है। असल में यह विवाद श्री गुरु तेग बहादुर के 350वें शहीदी वर्ष के अवसर पर दिल्ली विधानसभा में हुई विशेष चर्चा से जुड़ा है, जहां पर अतिशी ने कुछ भी सकारात्मक नहीं बोला तथा सिखों के नौवें गुरु का अपमान भी किया।
सारांश:
पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी के खिलाफ DSGMC (दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी) ने गंभीर आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है। कमेटी ने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए आतिशी के खिलाफ FIR दर्ज करने की अपील की है। इस मुद्दे को लेकर राजनीतिक हलकों में हलचल तेज हो गई है।
