नई दिल्ली 20 जनवरी 2026 (भारत बानी ब्यूरो ) . आईसीसी टी20 विश्व कप को लेकर चल रहा विवाद फिलहाल खत्म होता नजर नहीं आ रहा. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने इस बात से इनकार किया है कि उसे 21 जनवरी तक भारत जाकर 2026 टी20 वर्ल्ड कप में खेलने का फैसला लेने की कोई ‘डेडलाइन’ दी गई है. सोमवार को आई रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) के प्रतिनिधिमंडल ने बांग्लादेश दौरे के दौरान बोर्ड को अल्टीमेटम दिया है. इसमें कहा गया कि या तो वे फाइनल शेड्यूल मान लें या फिर टूर्नामेंट में अपनी जगह स्कॉटलैंड को दे दें, जो रैंकिंग में अगली सर्वश्रेष्ठ टीम है.

बीसीबी और आईसीसी के बीच यह मामला पिछले तीन हफ्तों से अटका हुआ है. बीसीबी भारत में ‘सुरक्षा’ कारणों के चलते बांग्लादेश टीम को भेजना नहीं चाहता. ये सब बीसीसीआई द्वारा कोलकाता नाइट राइडर्स को मुस्ताफिजुर रहमान को आईपीएल 2026 की टीम से रिलीज करने के बाद शुरू हुआ. आईसीसी ने इस बात को खारिज किया है कि रहमान या बांग्लादेश को कोई विशेष खतरा है और दोहराया है कि वर्ल्ड कप की शुरुआत 7 फरवरी को होने में कुछ ही दिन बचे हैं, ऐसे में शेड्यूल या वेन्यू में बदलाव संभव नहीं है. बीसीबी के निदेशक अमजद हुसैन ने कहा कि बोर्ड ने आईसीसी मीटिंग में अपना रुख साफ कर दिया है.

हुसैन ने कहा. “हमारे क्रिकेट बोर्ड के प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक हुई. वहां हमने वर्ल्ड कप में भागीदारी को लेकर अपनी स्थिति स्पष्ट रूप से बता दी. उन्हें सूचित किया कि हम निर्धारित वेन्यू पर खेलने में असमर्थ हैं, और हमने वैकल्पिक वेन्यू की मांग की. उनके प्रतिनिधि के साथ इस पर विस्तार से चर्चा हुई. उस समय उन्होंने कहा कि वे इन बातों को आईसीसी को बताएंगे और बाद में हमें फैसले को लेकर जानकारी देंगे. उन्होंने हमें कोई निश्चित तारीख या समयसीमा नहीं बताई, सिर्फ इतना कहा कि वे हमें अगली तारीख बता देंगे.”

बांग्लादेश को ग्रुप स्टेज के तीन मैच कोलकाता में और चौथा मुंबई में खेलने हैं. बताया जा रहा है कि बीसीबी ने आयरलैंड के साथ ग्रुप बदलने का सुझाव दिया था, जिनके सभी मैच श्रीलंका में हैं, लेकिन आईसीसी ने इसे खारिज कर दिया है.

सारांश:
बांग्लादेश ने T20 वर्ल्ड कप को लेकर ICC द्वारा 21 जनवरी को दिए गए अल्टीमेटम को मानने से इनकार कर दिया है, जिससे नया विवाद खड़ा हो गया है।

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *