नई दिल्ली, 26 मार्च (भारत बानी) : हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी 26 मार्च को शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स 361.64 (0.50%) अंक की गिरावट के साथ 72,470.30 के स्तर पर वहीं, निफ्टी भी 92.05 (0.42%)अंक टूटा, ये 22,004.70 के स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 19 में गिरावट और 11 में तेजी देखने को मिल रही है। आज पावर, IT और बैंकिंग शेयर्स में ज्यादा गिरावट है। पावर ग्रिड के शेयर में आज 2% से ज्यादा की गिरावट है।

शुक्रवार को बाजार में रही थी तेजी

इससे पहले हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी 22 मार्च को शेयर बाजार में बढ़त देखने को मिली थी। सेंसेक्स 190 अंक की तेजी के साथ 72,831 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी में भी 84 अंक की तेजी रही, ये 22,096 के स्तर पर बंद हुआ था।

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *