नई दिल्ली, 27 मार्च (भारत बानी) :शेयर बाजार में आज यानी 27 मार्च को बढ़त देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 500 अंक से ज्यादा की तेजी के साथ 72,950 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, निफ्टी में भी 150 अंक से ज्यादा की तेजी देखने को मिल रही है, ये 22,150 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 28 में तेजी और 2 में गिरावट देखने को मिल रही है। आज बैंकिंग और ऑटो शेयर्स में ज्यादा बढ़त है। मारुति सुजुकी और रिलायंस के शेयर में 2% से ज्यादा की तेजी है।
कल बाजार में रही थी गिरावट
इससे पहले कल यानी 26 मार्च को शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली थी। सेंसेक्स 361 अंक की गिरावट के साथ 72,470 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी में भी 92 अंक की गिरावट रही, ये 22,004 के स्तर पर बंद हुआ था।