बसों के पीछे लगाई गई रिफलेक्टर टेप
होशियारपुर, १६ जनवरी:

सडक़ सुरक्षा महीना-२०२४ के अंतर्गत डिप्टी कमिश्नर होशियारपुर के निर्देशों पर ड्राइविंग टैस्ट ट्रैक होशियारपुर व बस स्टैंड होशियारपुर में आम लोगों को सडक़ सुरक्षा संबंधी जागरुक करने के लिए नुक्कड़ बैठक की गई। इस दौरान बसों के पीछे रिफलेक्टर टेप भी लगाई गई। इस मौके पर सचिव रिजनर ट्रांसपोर्ट अधिकारी रविंदर सिंह गिल व जी.एम. पंजाब रोडवेज होशियारपुर डिपो जसबीर सिंह कोटला भी मौजूद थे।
सचिव रिजनर ट्रांसपोर्ट अधिकारी रविंदर सिंह गिल ने इस दौरान वाहन चालकों को कहा कि हर वाहन पर रिफलेक्टर लगा होना जरुरी क्योंकि वाहनों पर रिफलेक्टर न होने के कारण अंधेरे व धुंध में हादसे हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि अभियान के तौर पर वाहनों पर रिफलेक्टर लगाने के कार्य को विभाग की ओर से किया जा रहा है और ट्रैफिक पुलिस के सहयोग से लोगों में ट्रैफिक नियम संबंधी अधिक से अधिक जागरु कता फैलाई जा रही है। उन्होंने जिला वासियों से अपील की कि ट्रैफिक नियमों का पालन न करने पर ही सडक़ हादसे होते हैं, इस लिए ट्रैफिक नियमों की पालना यकीनी बनाया  जाए।

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *