16 मई (जालंधर) : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस द्वारा जगह-जगह नाकाबंदी की गई है और आने-जाने वाले वाहनों की बारीकी से जांच की जा रही है। इस बीच जालंधर पुलिस द्वारा एक व्यापारी से लाखों रुपए की नकदी बरामद की गई है। मिली जानकारी के अनुसार थाना डिवीजन नंबर 4 के अंतर्गत स्काईलार्क चौक के पास नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने फगवाड़ा गेट के एक व्यापारी को रोका। जिससे चैकिंग के दौरान पुलिस को साढ़े 5 लाख रुपए नकदी बरामद हुई।

बताया जा रहा है कि पुलिस ने लोकसभा चुनावों के चलते चुनाव आयोग की हिदायतों के तहत नकदी जब्त की है। इस दौरान डिवीजन नंबर 4 के प्रभारी द्वारा चैकिंग की जा रही थी। पुलिस का कहना है कि मौके पर व्यापारी द्वारा कोई दस्तावेज नहीं दिखाए गए। 

वहीं दूसरी तरफ फगवाड़ा गेट के सेंटरी व्यापारी का कहना है कि वह अपना कैश बैंक में जमा करवाने के लिए जा रहा है। उसे पुलिस द्वारा जान बूझकर हरासमैंट किया जा रहा है। व्यापारी ने कहा कि तो क्यो अब लोग अपनी पैस बैंकों में जमा भी नहीं करवा सकते। फिलहाल पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। 

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *