17 मई (नई दिल्ली): सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म टाइगर जिंदा है साल 2017 में आई थी. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. जिस वजह से आज भी इसे बहुत पसंद किया जाता है. सलमान खान और कैटरीना कैफ की जोड़ी हमेशा से फैंस को पसंद आई है और दोनों की साथ में हर फिल्म भी हिट होती है. टाइगर जिंदा है में कैटरीना और सलमान के साथ एक छोटा बच्चा भी नजर आया था. इस छोटे बच्चे ने अपनी एक्टिंग से सभी को खूब इंप्रेस किया था. इतना ही नहीं ये कई फिल्मों में काम कर चुका है. इस बच्चे का नाम जिनीत रथ है. जिसने सलमान से लेकर आमिर खान तक कई बड़े कलाकारों के साथ काम किया है.
जिनीत ने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है और अब म्यूजिक में भी उनका इंटरेस्ट जाग गया है. उन्होंने कीबोर्ड सीखने का मन बना लिया है. उन्होंने नया कीबोर्ड भी खरीदा है जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. इस फोटो में जिनीत के हाथ में कीबोर्ड नजर आ रहा है.