17 मई कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024: इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल से अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन का लुक आखिरकार सामने आ गया। एक बार फिर एक्ट्रेस ब्लैक ड्रेस में अपने फैंस का ध्यान खींचते हुए नजर आईं। आपको बता दें ऐश्वर्या ने फाल्गुनी शेन पीकॉक गाउन पहना था जिस किसी ने उनके इस लुक को देखा वो तारीफ करने पर मजबूर हो गया।
इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में ऐश्वर्या राय बच्चन का लुक लगातार चर्चा का विषय बना हुआ है। अदाकारा का लुक जिस किसी ने भी देखा वो उनकी तारीफ करने के लिए मजबूर हो गया है।
सोशल मीडिया पर सामने आई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस ने काले और सुनहरे रंग की बटरफ्लाई ड्रेस वियर की है, जिसमें उनका लुक देखने लायक है। अपने लुक को पूरा करने के लिए एक्ट्रेस ने गोल्डन कलर की इयररिंग्स और मिनिमम मेकअप किया।
हर बार होती है लुक की चर्चा
ऐश कान्स फिल्म फेस्टिवल में पहली बार 2002 में शामिल हुई थीं। इसके बाद उन्होंने लोरियल पेरिस के ब्रांड एंबेसडर के रूप में हर साल इसकी शोभा बढ़ाई है। बता दें, एक्ट्रेस के लुक का इंतजार फैंस हर साल करते हैं, जिसकी झलक आप सोशल पर भी देख सकते हैं।