17मई पंजाब: एनआईए के पूर्व महानिदेशक (डीजी) दिनकर गुप्ता को केंद्र ने जेड प्लस सुरक्षा मुहैया कराई है। सुरक्षा एजेंसियों से मिले इनपुट के आधार पर केंद्र ने यह फैसला लिया है। एनआईए के डीजी रहते हुए दिनकर गुप्ता ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े कई मामलों में आतंकियों और गैंगस्टरों के गिरोह का पर्दाफाश किया था।

एनआईए से पहले वे पंजाब में डीजीपी थे। उस दौरान भी उन्होंने कई आतंकियों को जेल भेजने का काम किया था। सुरक्षा एजेंसियों ने उन्हें खालिस्तानी आतंकियों से खतरा बताया है। उन्हें जेड प्लस सुरक्षा पंजाब, चंडीगढ़ और दिल्ली में मिलेगी। दिनकर गुप्ता इसी वर्ष मार्च में एनआईए के डीजी पद से सेवानिवृत हुए थे। दिनकर गुप्ता की जेड प्लस सुरक्षा में 55 कमांडो शामिल होंगे। इसमें 10 से ज्यादा एनएसजी कमांडो और बाकी सीआरपीएफ के कमांडो होंगे। गुप्ता पंजाब कैडर के 1987 बैच के आईपीएस अधिकारी थे।

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *