चंडीगढ़ , 21 मई – हरियाणा के जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद के जनसंचार एवं मीडिया प्रौद्योगिकी विभाग के सोशल वर्क अंतिम सेमेस्टर के विद्यार्थियों का सर्वोदय फाउंडेशन में 45 दिन का इंटर्नशिप कार्यक्रम संपन्न हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जनसंचार एवं मीडिया प्रौद्योगिकी विभाग के अध्यक्ष डॉ पवन सिंह और सर्वोदय अस्पताल की मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ अंशु गुप्ता ने शिरकत की और विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए।
कार्यक्रम में प्रशिक्षण पूरा कर चुके सोशल वर्क के छात्रों को चेक एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। साथ ही छात्रों को उनके प्रशिक्षण प्रतिवेदन के आंकलन पर पुरस्कार भी दिये गये, जिसमें प्रथम स्थान पर सोशल वर्क के विद्यार्थी साहिल कौशिक व द्वितीय स्थान पर छात्रा फ़ियोना रही।