22 मई: शाहिद कपूर मृता राव और एक्ट्रेस शेनाज ट्रेजरी की रोमांटिक फिल्म इश्क-विश्क का अब दूसरा पार्ट रिलीज हो रहा है जिसमें पूरी फिल्म कास्ट को बदल दिया है। फिल्म इश्क विश्क रिबाउंड में ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की चचेरी बहन पश्मीना रोशन ( Pashmina Roshan) नजर आने वाली हैं। इस मूवी के जरिए वह फिल्मी दुनिया में कदम रखेंगी ।
अभिनेता ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की चचेरी बहन और संगीतकार राजेश रोशन की बेटी पश्मीना रोशन (Pashmina Roshan) जल्द बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। फिल्म ‘इश्क विश्क रिबाउंड’ से हिंदी सिनेमा में कदम रख रही हैं। ये फिल्म साल 2003 में आई शाहिद कपूर की रोमांटिक फिल्म इश्क-विश्क का दूसरा वर्जन है
शाहिद के साथ फिल्म में अमृता राव और एक्ट्रेस शेनाज ट्रेजरी नजर आई थी। ऐसे में अब 21 साल बाद मूवी का दूसरा पार्ट रिलीज हो रहा है, जिसे लेकर फैंस भी काफी एक्साइटिड हैं। ऐसे में मंगलवार को फिल्म का टाइटल सॉन्ग रिलीज किया गया। इस इवेंट में फिल्म की पूरी स्टार कास्ट और निर्माता-निर्देशक साथ नजर आए। इस दौरान पश्मीना रोशन ने फैमिली और भाई ऋतिक रोशन को लेकर खुलकर बात भी की।