बैंकॉक: सिंगापुर एयरलाइंस की एक फ्लाइट मंगलवार को टर्बुलेंस में फंस गई। टर्बुलेंस के बाद विमान की हालत ऐसी हो गई एयरक्राफ्ट महज 5 मिनट के अंदर 6 हजार फीट नीचे आ गया। टर्ब्युलेंस के चलते लगे तेज झटकों की वजह से विमान में एक पैसेंजर की मौत हो गई। इस घटना में दो दर्जन से अधिक यात्री घायल भी हुए हैं। अधिकारियों ने कहा कि 73 वर्षीय ब्रिटिश व्यक्ति को दिल का दौरा पड़ा होगा, हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है। टर्बुलेंस के बाद सिंगापुर एयरलाइंस के विमान की बैंकॉक में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई।
सहम गए यात्री
सोशल मीडिया पर टर्बुलेंस के दौरान फ्लाइट के अंदर की डरावनी स्थिति के वीडियो और फोटो भी सामने आए हैं। जिस तरह के वीडियो और तस्वीरें सामने आई हैं उसे देखकर साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि टर्बुलेंस के वक्त विमान के यात्रियों पर क्या बीती होगी। ऐसी भी खबरें सामने आई हैं कि टर्बुलेंस के दौरान कई पैसेंजरों ने सीट बेल्ट नहीं लगा रखी थी। ऐसे में तेज झटकों से कई पैसेंजर इधर-उधर टकरा गए। PauseUnmute