23 मई(नई दिल्ल): भारत में बने स्मार्टफोन दुनिया को खूब पसंद आ रहे हैं. यही वजह है कि वित्त वर्ष 2024 में सालाना आधार पर भारतीय स्मार्टफोन का निर्यात 42 फीसदी बढ़कर 15.6 अरब डॉलर पर पहुंच गया. खास बात यह है कि स्मार्टफोन अब चौथा सबसे ज्यादा निर्यात होने वाला आइटम बन गया है. सर्वाधिक निर्यात होने वाली कमोडिटी में पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स पहले स्थान पर है. अप्रैल, 2022 से भारत ने स्मार्टफोन निर्यात के आंकड़ों का अलग से संग्रहण करना शुरू किया था.
वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, भारत ने वित्त वर्ष 2024 में स्मार्टफोन का सबसे ज्यादा निर्यात अमेरिका, अरब यूनाइटेड अरब अमीरात, नीदरलैंड्स और इंग्लैंड को किया. अमेरिका को किए जाने वाले निर्यात में तो 158 फीसदी का उछाल आया और कुल 5.6 अरब डॉलर मूल्य के स्मार्टफोन भारत से अमेरिका भेजे गए. सैल्यूलर एंड इलेक्ट्रोनिक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया का कहना है कि भारत में वित्त वर्ष 2024 में कुल 4.1 लाख करोड़ रुपये मूल्य के मोबाइल डिवासेज का उत्पादन किया गया. सालाना आधार पर उत्पादन में 17 फीसदी का उछाल आया है.