23 मई(जालंधर) : किसानों को धरना प्रदर्शन खत्म किए हुए 2 दिन बीत चुके हैं लेकिन ट्रेनों का परिचालन सामान्य नहीं हो पाया है, जिसके चलते यात्रियों की परेशानी बदस्तूर जारी है। रद्द ट्रेनों के शुरू हुए परिचालन को देखते हुए यात्री वापस रेल यात्रा की तरफ लौट रहे हैं, जिससे स्टेशनों पर रश पड़ने लगा है। आज सुबह से स्टेशन पर बुकिंग काऊंटरों में लंबी कतारें देखने को मिल रहा है, यात्रियों का रश क्रमवार जारी रहा, जिसे देखते हुए सुरक्षा कर्मचारियों द्वारा लाइनें इत्यादि लगवाई गई। रश पड़ने के कारण यात्रियों को टिकटें करवाने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ रहा है।
वहीं, ट्रेनों की देरी की वजह से यात्रियों को भीषण गर्मी का सामना करने को मजबूर होना पड़ रहा है, जिसके चलते यात्रा में दिक्कतें पेश आ रही हैं। लेट होने वाली ट्रेनों में कई महत्वपूर्ण ट्रेनें शामिल हैं, जिसके चलते यात्रियों को अपने गंतव्य पर पहुंचने में देरी हो रही है।
पूछताछ केन्द्र में लग रही सबसे अधिक भीड़
ट्रेनों की जानकारी को लेकर पूछताछ केन्द्रों में सबसे अधिक भीड़ देखने को मिल रही है, वहीं कई यात्री जानकारी के आभाव के चलते पूछताछ केन्द्रों से टिकट की मांग कर देते हैं। आमतौर पर देखने में आ रहा है कि ट्रेनों संबंधी लिखा होने के बावजूद लोग पूछताछ केन्द्र से जानकारी लेने को महत्व देते हैं। इस सबके चलते पूछताछ केन्द्र से भीड़ कम ही नहीं होती। कई व्यक्ति बार-बार आकर एक ही ट्रेन के बारे में पूछते हुए देखने को मिलते हैं।