27 मई(जालंधर): जालंधर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार थाना मकसूदा में आज करीब 11 बजे भयानक आग लग गई
सूत्रों के अनुसार आग पहले मुंशी के कमरे के पीछे रखे मालखाने को लगी। इसके बाद विंडो ए.सी. को आग लगी और आग मुंशी कमरे को लग गई।
आग लगने से कमरे में रखा रिकॉर्ड क्षतिग्रस्त हो गया। अभी आग लगने के कारण का पता नहीं लगा है। इसे लेकर पुलिस जांच कर रही है। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने भाग कर असला तथा समान बाहर को निकाला।