30 मई: टी20 वर्ल्ड कप 2024 इस साल दो जून से शुरू हो रहा है। यानी अब दिन नहीं, बल्कि कुछ ही घंटे बाकी है, जब क्रिकेट के सबसे बड़ा टूर्नामेंट शुरू हो जाएगा। इस बीच आईसीसी की ओर से टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीमों की नई रैंकिंग भी जारी कर दी गई है। इसमें वेस्टइंडीज के साथ ही पाकिस्तान को भी फायदा हुआ है। वहीं साउथ अफ्रीका को नुकसान झेलना पड़ गया है।
टीम इंडिया आईसीसी टी20 रैंकिंग में पहले नंबर पर
आईसीसी की ओर से टी20 इंटरनेशनल के लिए टीमों की जो रैंकिंग जारी की गई है, उसमें भारतीय टीम सबसे पहले नंबर पर है। टीम इंडिया की इस वक्त रेटिंग भी 264 की है। यानी भारतीय टीम नंबर वन की हैसियत से टी20 वर्ल्ड कप में इस साल एंट्री करने जा रही है। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया टीम दूसरे नंबर पर काबिज है। उसकी रेटिंग इस वक्त 257 की है। इंग्लैंड की रेटिंग 254 की है और टीम इस वक्त नंबर चार पर बनी हुई है।
वेस्टइंडीज ने रैंकिंग में लगाई लंबी छलांग
इन टॉप 3 टीमों के बाद बात की जाए तो चौथे स्थान पर अब वेस्टइंडीज ने कब्जा कर लिया है। पिछली रैकिंग की तुलना में वेस्टइंडीज तो दो स्थानो का फायदा हुआ। उसकी रेटिंग इस वक्त 252 की हो गई है। पिछले दिनों वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के बीच खेली गई टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज के तीन के तीन मैच वेस्टइंडीज ने अपने नाम किए थे, इसका फायदा उसे मिलता हुआ नजर आ रहा है। इस लिस्ट में न्यूजीलैंड नंबर 5 पर है।
पाकिस्तान को भी एक स्थान का फायदा
इस बीच पाकिस्तान क्रिकेट टीम को भी एक स्थान का फायदा इस बार मिला है। अभी पाकिस्तानी टीम इंग्लैंड से सीरीज खेल रही है, लेकिन इससे पहले जब पाकिस्तान ने आयरलैंड का दौरा किया था, तब जीत दर्ज की थी, इसका फायदा उसे एक स्थान आगे आकर मिला है। पाकिस्तान की रेटिंग इस वक्त आईसीसी की टी20 रैंकिंग में 244 की है।