27 मई: केरल में ‘दिमाग खाने वाला अमीबा’ (brain eating amoeba) से एक पांच साल की बच्ची की मौत का मामला सुर्खियों में है। आपको बता दें यह अमीबा लाइलाज माना जाता है। ये मरीज के दिमाग की कोशिकाओं को ही नष्ट कर देता है। ऐसा पहली बार नहीं है जब अमीबा के कारण किसी की मौत हुई है बल्कि इससे पहले भी दुनियाभर में कई लोग अमीबा के कारण अपनी जान गवां चुके हैं। नेगलेरिया फाउलेरी जिसे अमीबा कहा जाता है वह मिट्टी और ताजे पानी जैसे झीलों, नदियों और झरनों में रहता है। जब अमीबा युक्त पानी नाक में जाता है तो यह मस्तिष्क में संक्रमण का कारण बन सकता है। चलिए जानते हैं अमीबा के लक्षण क्या है और इससे अपना बचाव कैसे किया जाए? क्या है अमीबा? अमीबा एककोशिकीय जीव है, यह दिखने में बेहद छोटा…