होशियारपुर, 11 जनवरी:
पशु कल्याण बोर्ड पंजाब के नवनियुक्त सदस्य नरिंदर घागों के नेतृत्व में डिप्टी डायरेक्टर पशु पालन विभाग हारुन रतन, सहायक डायरेक्टर मछली पालन राजीव कुमार व डिप्टी डायरेक्टर डेयरी विकास हरजिंदर सिंह ने डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल के साथ मुलाकात की। इस दौरान बैठक में उन्होंने पशुओं की सेवा के लिए अपनी वचनबद्धता दोहराई।
इससे पहले पशु कल्याण बोर्ड पंजाब के नवनियुक्त सदस्य नरिंदर घागों ने डिप्टी डायरेक्टर पशु पालन विभाग के कार्यालय व सिविल पालीक्लीनिक का दौरा भी किया। इस मौके पर उन्होंने डिप्टी डायरेक्टर पशु पालन विभाग डा. हारुन रतन व इंचार्ज अधिकारी वैटनरी पालीक्लीनिक  के साथ विचार विमर्श किया। उन्होंने वैटनरी पालीक्लीनिक में पशुओं के हो रहे इलाज को देखकर तसल्ली प्रकट की व एस.पी.सी.ए के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों व इलाज को देखकर खुशी प्रकट की।

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *