कैबिनेट मंत्री ने नगर निगम होशियारपुर की हाउस की बैठक में लिया हिस्सा
होशियारपुर वासियों को लोहड़ी की दी शुभकामनाएं
नगर निगम हाउस की बैठक में शहर के विकास के लिए अलग-अलग प्रस्ताव हुए पास
वार्डों की सडक़ों के विकास के लिए 512.23 लाख रुपए के काम का प्रस्ताव हुआ पास: मेयर सुरिंदर कुमार
होशियारपुर, 12 जनवरी:

कैबिनेट मंत्री ब्रम शंकर जिंपा ने होशियारपुर शहर को संवारने व इसकी नुहार बदलने में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी पार्षदों के साथ मिलकर शहर को खूबसूरत बनाया जाएगा। वे आज नगर निगम होशियारपुर की हाउस की बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। वर्ष की पहली हाउस की बैठक में उन्होंने हाउस के सभी सदस्यों को नव वर्ष व लोहड़ी की शुभकामनाएं देते हुए मिलकर शहर के विकास के लिए काम करने का आह्वान किया। पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि नगर निगम की हाउस की बैठक में जन हित में अलग-अलग प्रस्ताव पास हुए हैं। उन्होंने बताया कि शहर के जिन इलाकों में वाटर सप्लाई या सीवरेज की सुविधा नहीं है, वहां पर इस दिशा में जल्द काम किया जाएगा। जिन मोहल्लों में पीने के पानी की दिक्कत है वहां पर ट्यूबवेल लगवाए जाएंगे। इसके अलावा असुरक्षित इमारतों व नगर निगम के स्थानों पर हुए कब्जों को लेकर विशेष रणनीति बनाई गई है। हाउस की इस बैठक में कमिश्नर नगर निगम ज्योति बाला मट्टू, सहायक कमिश्नर संदीप तिवाड़ी, सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीन सैनी, डिप्टी मेयर रंजीत चौधरी, अलग-अलग वार्डों के पार्षद व नगर निगम के अधिकारी मौजूद थे।
 कैबिनेट मंत्री ने बताया कि नगर निगम के खाली स्थानों को ग्रीन बैल्ट के तौर पर विकसित किया जाएगा और फूड स्ट्रीट की तर्ज पर शहर की प्रमुख सडक़ों को संवारा जाएगा। उन्होंने शहर वासियों व नगर निगम की पूरी टीम को मुबारकबाद देते हुए बताया कि स्वच्छता रैंक में होशियारपुर नगर निगम ने बड़ी छलांग लगाते हुए पहले के मुकाबले अच्छी पकड़ बनाई है। उन्होंने शहर वासियों से अपील करते हुए कहा कि शहर को साफ सुथरा रखने में वे नगर निगम को सहयोग दें ताकि होशियारपुर को पंजाब का सबसे सुंदर शहर बनाया जा सके।  
नगर निगम मेयर सुरिंदर कुमार ने हाउस की बैठक संंबंधी विस्तार से बताते हुए कहा कि नगर निगम होशियारपुर शहर वासियों को 100 प्रतिशत बुनियादी सुविधाएं देने के लिए वचनबद्ध है। शहर के अंदर वाटर सप्लाई व सीवरेज की पूरी सुविधाएं देने के लिए समय-समय पर निगम की ओर से हाउस की बैठक के दौरान प्रस्ताव पास कर सरकार को भेजे जाते हैं। उन्होंने बताया कि आज हाउस की बैठक में अलग-अलग वार्डों में सडक़ों का विकास करने के लिए 512.23 लाख रुपए के काम के प्रस्ताव हाउस की ओर से पास किए गए। इसके अलावा शहर वासियों को स्ट्रीट लाइट की सुविधा देने के लिए 229.00 लाख रुपए पास किए गए, जिसके साथ शहर के अलग-अलग स्थानों पर स्ट्रीट लाइटें लगाई जाएंगी।
मोहल्ला संतोख नगर, मोहल्ला कीर्ति नगर, मोहल्ला बीरबल नगर, मोहल्ला वाल्मीकि, मोहल्ला पक्खोआणा नियाड़ा रोड में पानी व सीवरेज की सुविधा देने के लिए 40.00 लाख रुपए मंजूर किए गए, जिसके माध्यम से इन मोहल्लों में वाटर सप्लाई व सीवरेज की सुविधाएं दी जाएंगी। उन्होंने बताया कि शहर वासियों को तंदुरुस्त रखने के लिए बुद्ध राम कालोनी व संत हरचंद सिंह लौंगोवाल के पार्क के रखरखाव का कार्य संबंधित मोहल्ले की एसोसिएशनों को दिया गया है ताकि शहर वासी इन पार्कों में सैर कर सकें व तंदुरुस्त वातावरण का आनंद ले सकें। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि किसी भी पक्ष से वार्डों के विकास में कमी नहीं छोड़ी जाएगी। नगर निगम हमेशा ही शहर वासियों को समय-समय पर बुनियादी सुविधाएं देता रहेगा व भविष्य में शहर का विकास करने के लिए सरकार से ग्रांट प्राप्त करता रहेगा।

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *