डिप्टी कमिश्नर ने गांव महिलांवाली व बजवाड़ा बाईपास पर बनी झुग्गियों में पहुंच कर वितरित किए गर्म कपड़े व जरुरत का सामान
होशियारपुर, 16 जनवरी:

जिला रैड क्रास सोसायटी की ओर से डिप्टी कमिश्नर-कम-अध्यक्ष जिला रैड क्रास सोसायटी कोमल मित्तल के नेतृत्व में आज होशियारपुर के  अलग-अलग स्थानों पर झुग्गी झोंपड़ी में रहने वाले लोगों को सर्दी से बचाव के लिए मदद पहुंचाई। आज डिप्टी कमिश्नर ने आज जिला रैड क्रास सोसायटी के समूह सदस्यों के साथ गांव महिलांवाली के नजदीक व चंडीगढ़ बाईपास पर बनी झुग्गियों े में पहुंच कर उनको सहायता प्रदान की। इस दौरान उनके साथ अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर(सामान्य) राहुल चाबा व सचिव रैड क्रास सोसायटी मंगेश सूद भी मौजूद थे।
डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि जिला रैड क्रास सोसायटी के माध्यम से झुग्गियों में रहने वालों को कंबल, गर्म जुराबें, टोपियां, बच्चों को स्कूल बैग, नोट बुक, पैसिंल, लंच बाक्स, खिचड़ी, गर्म टी शर्ट, पैंट, स्वैटरस, बच्चियों के लिए फ्राक, गर्म पानी वाली बोतलें आदि वितरित की गई। उन्होंने बताया कि समाज सेवी संस्थानों व दानी सज्जनों के सहयोग से जिला रैड क्रास सोसायटी की ओर से इस तरह के सामाजिक कार्य लगातार किए जाते हैं। उन्होंने कहा कि बढ़ रही सर्दी के कारण अक्सर जरुरतमंद लोगों तक मदद नहीं पहुंच पाती है, इस लिए रैड क्रास खुद लोगों की पहचान कर उनकी हर संभव मदद कर रहा है।
इस मौके रैड क्रास सोसासटी के सदस्य राजीव बजाज, राकेश कपिला, कमरजीत कौर आहलूवालिया, कुमकुम सूद, सुरजीत सहोता के अलावा कैरियर काउंसलर आदित्य राणा, गुरप्रीत कौर, कुलजीत कौर, नीरज व राकेश भी मौजूद थे।

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *