होशियारपुर, 25 जनवरी: कमांडेंट पी.आर.टी.सी जहानखेलां जगमोहन सिंह ने बताया कि गणतंत्र दिवस 2024 के मद्देनजर पुलिस रिक्रूट्स ट्रेनिंग सैंटर (पी.आर.टी.सी) जहानखेलां होशियारपुर में तैनात डी.एस.पी(एडजुटैंट) गुरजीत पाल सिंह को बेहतरीन सेवाएं निभाने के लिए भारत सरकार की ओर से मैडल फॉर मैरीटोरियस सर्विसेज के लिए चुना गया है। इसी तरह एस.आई जसजीत सिंह रीडर कमांडेंट पी.आर.टी.सी जहानखेलां को भी बेहतरीन सेवाएं निभाने के लिए चीफ मिनिस्टर मैडल फॉर आउडस्टैडिंग डिवोशन के लिए पंजाब सरकार की ओर से चयन किया गया है।

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *