अमृतसर 26 जनवरी 2024 : स्वरूप रानी राजकीय महिला महाविद्यालय अमृतसर में 75 वा गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रिंसिपल प्रोफेसर डॉक्टर दलजीत कौर द्वारा तिरंगा लहराकर किया गया । अपने संबोधन में उन्होंने विद्यार्थियों और अध्यापकों को देश की एकता, अखंडता ,सद्भावना, आपसी भाईचारा और देश की उन्नति तरक्की को बनाए रखने के लिए प्रोत्साहित किया। गणतंत्र दिवस के अवसर पर संविधान  द्वारा प्राप्त मौलिक अधिकारों और नागरिकों के मौलिक कर्तव्यों के पालन हेतु उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित किया। इस अवसर पर एनसीसी और एन एस एस के विद्यार्थियों ने अनुशासन का मिसाल पेश किया। उन्होंने संकल्प लिया कि जीवन में अनुशासन के साथ-साथ कॉलेज में भी साफ सुथरा वातावरण बनाए रखने में अपनी भागीदारी निभायेंगे। संगीत विभाग की छात्राओं ने  देशभक्ति के गीत प्रस्तुत किए।  इसके अतिरिक्त कई प्राध्यापकों और विद्यार्थियों ने देशभक्ति के गीत, कविताएं प्रस्तुत की। पनिशमेंट सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई दी।

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *