होशियारपुर, 27 जनवरी: सामाजिक सुरक्षा और महिला व बाल विकास विभाग की ओर से जिला प्रशासन के सहयोग से बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत आज गांव शेरगढ़ में 121 नवजन्मी बच्चियों की लोहड़ी डाली गई। समारोह में मुख्य मेहमान के तौर पर कैबिनेट मंंत्री ब्रम शंकर जिंपा ने शिरकत की। इस दौरान उनके साथ अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (सामान्य) राहुल चाबा भी विशेष तौर पर उपस्थित थी। सबसे पहले कैबिनेट मंत्री ने गांव शेरगढ़ में पहुंच तक नवजन्मी बच्ची प्रीतिका रानी के नाम की नेम प्लेट उसके घर जाकर लगाई। इसके बाद उन्होंने गांव शेरगढ़ के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल के साथ लगते स्टेडियम में पहुंच कर नव जन्मी बच्चियों को उपहार देकर उनके परिजनों के साथ ‘धीयां दी लोहड़ी’ को लोहड़ी मनाई।
कैबिनेट मंंत्री ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि आज इस शुभ अवसर पर हम इन नव जन्मी बच्चियों की पहली लोहड़ी मना रहे हैं। उन्होंने कहा कि कहा कि आज बेटियों की बिना समाज की कल्पना करना असंभव हैं इसलिए लोगों को कन्या भ्रूण हत्या जैसी गलत सोच को त्याग कर बेटियों का सत्कार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि बेटे और बेटियों को समान अवसर मिलने चाहिए क्योंकि बेटियां किसी भी क्षेत्र में किसी से कम नहीं है। उन्होंने कहा कि आज बेटियां समाज के हर क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर तरक्की भी कर रही हैं।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि महिला सशक्ति करण तभी संभव हो सकता है जब बेटियां पढ़ाई कर अपना विकास करें और आर्थिक तौर पर स्वतंत्र हो कर समाज में सिर उठा कर जीएं। उन्होंने समारोह में उपस्थित छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि वे लक्ष्य निर्धारित कर पढ़ाई करें और अपना करियर चुने। इस दौरान उन्होंने सामाजिक सुरक्षा और महिला व बाल विकास विभाग व जिला प्रशासन को बधाई देते हुए कहा कि इस तरह के आयोजनों से समाज में जागरु कता आती हैं और प्रशासन को समय-समय पर इस तरह के आयोजन करते रहना चाहिए। इस दौरान उन्होंने अलाव जला कर आयोजित लोहड़ी समारोह की पारंपरिक तौर पर शुरु आत भी की। कैबिनेट मंत्री ने इस मौके पर डा. ऋतु कुमरा की ओर से महिलाओं को समर्पित लिखी किताब ‘विग्ज टू फ्लाई’ का भी विमोचन किया।
अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर राहुल चाबा ने कहा कि बेटियां तभी समाज में अपना नाम रोशन कर सकती हैं जब उनको परिवार से सहयोग मिले, इस लिए वे बेटियों के परिजनों व खासकर अध्यापकों को अपील है कि वे बच्चियों को ज्यादा से ज्यादा प्रोत्साहित करें और सही दिशा में आगे बढऩे की प्रेरणा दे। उन्होंने कहा कि आज हर क्षेत्र में बेटियां अपनी कार्य कुशलता का लोहा मनवा रही है। इस दौरान अलग-अलग स्कूलों की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम, स्किट, नाटक, भी पेश किया और अंत में मुख्य मेहमान ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करने वाली छात्राओं को सम्मानित भी किया।
इस मौके पर जिला प्रोग्राम अधिकारी हरदीप कौर, जिला बाल सुरक्षा अधिकारी हरप्रीत, जिला सामाजिक सुरक्षा अधिकारी मनप्रीत सिंह, नायब तहसीलदार विजय कुमार, उप जिला शिक्षा अधिकारी(से) धीरज वशिष्ट, उप जिला शिक्षा अधिकारी(ए) सुखविंदर सिंह, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल के प्रिंसिपल राजन अरोड़ा, सी.डी.पी.ओ दया रानी, सी.डी.पी.ओ मंजू बाला, कृष्ण गोपाल शर्मा, रविंदर शर्मा, सरपंच गुरमीत कौर, सुदेश, कश्मीर सिंह, पवन कुमार, संदीप चेची के अलावा अन्य गणमान्य भी उपस्थित थे।