संगरूर, 17 फरवरी (भारत बानी) : डिप्टी कमिश्नर जतिंदर जोरवाल के निर्देशन में एडीशनल डिप्टी कमिश्नर (विकास) वरजीत वालिया ने जिले के विभिन्न सरकारी विभागों के अधिकारियों के साथ ‘आप की सरकार आप के द्वार ‘ अभियान के तहत लगाए जा रहे विशेष शिविरों की प्रगति की समीक्षा की। वरजीत वालिया ने कहा कि यह पंजाब सरकार की एक बेहतरीन पहल है, जिसे जिलावासियों ने भरपूर प्रतिक्रिया दी है और अब तक हजारों जरूरतमंद लोग विभिन्न स्थानों पर शिविरों में शामिल होकर प्रशासनिक सेवाओं का लाभ उठा चुके हैं। इस अवसर पर उन्होंने आवेदकों को कैंप में मौके पर उपलब्ध करायी जाने वाली विभिन्न प्रशासनिक सेवाओं की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जरूरतमंद लोगों की ऐसी जरूरतों को पूरा करने में कोई लापरवाही नहीं बरती जानी चाहिए। एडीशनल डिप्टी कमिश्नर ने विभागाध्यक्षों को समय-समय पर इन शिविरों में जाकर लोगों से फीडबैक लेने के भी निर्देश दिए।
मीटिंग के दौरान सहायक कमिश्नर जसपिंदर सिंह, एसडीएम विनीत कुमार, आरटीओ कुलदीप बावा, ग्रामीण विकास एवं पंचायत अधिकारी सुखचैन सिंह पापड़ा, एक्सियन पंचायती राज रणजीत सिंह शेरगिल, सिविल सर्जन डाॅ. कृपाल सिंह व अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

 
                         
 