होशियारपुर, 19 फरवरी (भारत बानी) : डिप्टी कमिश्नर-कम-जिला चुनाव अधिकारी होशियारपुर कोमल मित्तल ने बताया कि शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (बोर्ड) के चुनाव के लिए वोटर सूचियों की तैयारी का कार्य चल रहा है। उन्होंने बताया कि लोगों की सुविधा व वोटर रजिस्ट्रेशन को बढ़ाने के लिए जिले में वोट बनाने का कार्य चल रहा है। उन्होंने कहा कि गांवों के योग्य प्रार्थी वोट बनाने के लिए दफ्तरी समय के दौरान अपने संबंधित पटवारी या तहसील में संपर्क कर वोट बनाने के लिए फार्म जमा करवा सकते हैं। इसके अलावा शहरी क्षेत्र के योग्य प्रार्थी नगर निगम या नगर कौंसिल में वोट बनाने के लिए आवेदन कर सकते हैं।
जिला चुनाव अधिकारी ने बताया कि इसके अलावा योग्य प्रार्थी ‘आप दी सरकार आप दे दुआर’ के अंतर्गत अपने क्षेत्र में लगने वाले कैंपों के दौरान भी वोटर रजिस्ट्रेशन के लिए फार्म जमा करवा सकते हैं।

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *