दोनों गांवों के किसानों की पिछले कई वर्षों से लंबित मांग हुई पूरी
गढ़शंकर/ होशियारपुर, 8 मार्च (भारत बानी) : पंजाब विधान सभा के डिप्टी स्पीकर जय कृष्ण सिंह रौढ़ी ने पंजाब सरकार की ओर से चलाई 502 नंबर ट्यूबवेल स्कीम के अंतर्गत गढ़शंकर विधान सभा क्षेत्र के गांव रामपुर व गुज्जरपुर के किसानों की पिछले कई वर्षों से लंबित मांग पूरी करते हुए सिंचाई वाले ट्यूबवेलों का आज उद्घाटन किया। उन्होंने बताया कि गांव रामपुर में 60 लाख रुपए व गांव गुज्जरपुर में 55 लाख रुपए की लागत से इन ट्यूबवेलों का काम मुकम्मल किया गया है। उन्होंने कहा कि इससे दोनों गांवों में करीब 250 एकड़ जमीन है, जो कि बंजर पड़ी हुई थी, में अब फसलें लहलहराएंगी। उन्होंने कहा कि मुख्य मंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार प्रदेश के किसानों की हर जरुरत पूरी करने के लिए वचनबद्ध है और इस संबंधी दिन-रात काम कर रही है। उन्होंने कहा कि जल ोत विभाग के मंत्री चेतन सिंह जौड़ामाजरा की ओर से किसानों की सिंचाई संबंधी मुश्किलों का पहल के आधार पर निपटारा किया जा रहा है। इस दौरान दोनों गांवों के लोगों ने मुख्य मंत्री भगवंत सिंह मान, डिप्टी स्पीकर जय कृष्ण सिंह रौढ़ी व जल ोत मंत्री चेतन सिंह जौड़ामाजरा का दिल से आभार व्यक्त किया।

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *