कहा, शहर में आधारभूत सुविधाएं पहुंचाने व शहर के सौंदर्यीकरण को लेकर चलते रहेंगे प्रोजैक्ट
होशियारपुर, 14 मार्च (भारत बानी) : कैबिनेट मंत्री ब्रम शंकर जिंपा ने 10.05 लाख रुपए की लागत से वार्ड नंबर 5 मोहल्ला ईश नगर में सड़क निर्माण कार्य की शुरुआत करने के दौरान कहा कि होशियारपुर में बुनियादी सुविधाएं पहुंचाने में कोई कमी नहीं छोड़ी जा रही है। उन्होंने कहा कि हर वार्ड की प्रमुख समस्या को पहले के आधार पर हल किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वार्ड नंबर 5 के विकास कार्यों की गति इसी तरह जारी रहेगी।
कैबिनेट मंत्री ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को शुरु किए गए कार्य को पूरी गंभीरता से संपन्न करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों के दौरान ढीली कारगुजारी बर्दाश्त नहीं की जाएगी, इस लिए पूरी जिम्मेदारी से ड्यूटी निभाई जाए, ताकि जनता को समय पर व निरंतर अलग-अलग सुविधाएं मुहैया करवाई जा सके। उन्होंने कहा कि कार्य में गुणवत्ता के पक्ष से कोई कमी नहीं रहनी चाहिए। उन्होंने कहा कि वे खुद जाकर सभी कार्यों का जायजा लेंगे व स्पेशल टीम से भी कार्यों की चैकिंग करवाई जाएगी।
ब्रम शंकर जिंपा ने कहा कि अन्य विकास प्रोजैक्टों को भी तय समय पर शुरु किया जाएगा और होशियारपुर के विकास को लेकर कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी व आधारभूत ढांचे से लेकर शहर के सौंदर्यीकरण को लेकर विकास कार्य लगातार चलते रहेंगे। उन्होंने कहा कि लोगों की हर छोटी से बड़ी समस्या का निर्धारित समय में हल किया जाएगा। इस मौके पर पार्षद मीना शर्मा, वरुण शर्मा आशु, मोहन सैनी, ओम प्रकाश, चमन लाल, हरमन के अलावा अन्य मोहल्ला निवासी भी मौजूद थे।