10 अप्रैल (भारत बानी) : उपायुक्त कोमल मित्तल के सहयोग से लाजवंती मल्टीपर्पज स्टेडियम में चल रहे बास्केटबॉल रेजिडेंशियल सेंटर को 12 जोड़ी स्पोर्ट्स जूते और 12 स्पोर्ट्स किटें दी गईं। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला खेल अधिकारी गुरप्रीत सिंह ने बताया कि इस बास्केटबॉल टीम ने राज्य स्तरीय स्कूली खेलों में तीसरा स्थान, गेम्स वतन पंजाब में स्वर्ण पदक और अंडर-17 यूथ स्टेट पंजाब चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता है। उन्होंने बताया कि अंडर-17 यूथ स्टेट पंजाब चैंपियनशिप में होशियारपुर की लड़कियों की टीम को 1997 से 27 साल बाद यह गोल्ड मेडल मिला है। उन्होंने बताया कि इस टूर्नामेंट के बाद होशियारपुर की लड़कियों की टीम की पांच लड़कियों ने 38वीं यूथ नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप में भी हिस्सा लिया था। इस अवसर पर चन्द्र प्रकाश सैनी, रणजीत राणा, जसवन्त सिंह, बास्केटबॉल कोच अमनदीप कौर व खिलाड़ी भी उपस्थित थे।