16 अप्रैल (भारत बानी) : जिले के सभी सरकारी खरीद केंद्रों पर गेहूं की खरीद प्रक्रिया चल रही है और विभिन्न एजेंसियों द्वारा गेहूं की खरीद की जा रही है। कल शाम तक जिले की मंडियों में 10219 मीट्रिक टन गेहूं की आवक हो चुकी है, जिसमें से 3079 मीट्रिक टन गेहूं विभिन्न एजेंसियों द्वारा खरीदा जा चुका है और किसानों को बकाया भुगतान किया जा रहा है। यह जानकारी उपायुक्त श्री विनीत कुमार ने दी.
उपायुक्त ने कहा कि किसानों से अपील है कि वे गेहूं की फसल के अपशिष्ट को न जलाकर खेतों में ही मिला दें, ताकि पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाया जा सके. उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम को देखते हुए जिला प्रशासन ने पेयजल और शौचालय के अलावा अन्य आवश्यक सुविधाओं का विशेष ख्याल रखा है. उन्होंने कहा कि किसानों, कारीगरों और मजदूरों को मंडियों में किसी भी तरह की दिक्कत नहीं आने दी जाएगी.
उन्होंने किसानों से अपील की है कि गेहूं की कटाई प्रातः 06.00 बजे से सायं 07.00 बजे के बीच ही करें ताकि गेहूं में नमी की मात्रा अधिक न हो।
जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक श्रीमती वंदना कंबोज ने बताया कि गेहूं की सुचारु एवं सुचारु खरीद के लिए जिला में 70 खरीद केंद्र स्थापित किए गए हैं। इसके अलावा 8 आरजी खरीद केंद्र स्थापित किये गये हैं.