25 अप्रैल (भारत बानी) : दशहरा ग्राउंड के पास स्थित आस्था एन्क्लेव-2 के फ्लैट में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जांच अधिकारी अश्वनी कुमार ने बताया कि फ्लैट की दूसरी मंजिल पर रहने वाले कैथल से संबंधित और मोहाली में एक निजी दूरसंचार कंपनी में काम करने वाले चंद्रहास नाम के व्यक्ति ने बताया कि वह अपनी पत्नी और 17 वर्षीय बेटे के साथ इस फ्लैट में रह रहे थे. समरथ. जो 12वीं पास था और उसने जे.ई.ई. पास कर ली थी। पेपर दे दिया गया.
समर्थ का रिजल्ट 25 अप्रैल यानी आज आना था. बीती रात खाना खाने के बाद वह ऊपर के कमरे में जाकर पढ़ाई करने लगा। बुधवार शाम करीब छह बजे जब मैंने उसे जगाने की कोशिश की तो दरवाजा अंदर से बंद था और आवाज देने पर भी उसने कोई जवाब नहीं दिया. दरवाजा तोड़कर हम अंदर गए तो देखा कि उसने फांसी लगा ली है. परिजनों का कहना है कि उसकी मौत स्वाभाविक थी और पढ़ाई के तनाव के कारण मानसिक तनाव में आकर उसने अचानक ऐसा कदम उठाया।