26 अप्रैल (भारत बानी) : कांग्रेस ने हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों में से 8 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. इस बार सिरसा लोकसभा में चुनावी मुकाबला दिलचस्प होने वाला है. सिरसा से कांग्रेस ने कुमारी शैलजा और बीजेपी ने डॉ. अशोक तंवर को टिकट दिया है. खास बात यह है कि दोनों ही उम्मीदवार कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं और दोनों ने ही अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत कांग्रेस से की थी.
आपको बता दें कि कुमारी शैलजा 1991 और 1996 में सिरसा लोकसभा क्षेत्र से सांसद रह चुकी हैं। 1998 में हुए संसदीय चुनाव में इंदौरा से डॉ. सुशील की हार के बाद शैलजा अंबाला चली गई थीं। अब शैलजा फिर से सिरसा लौट आई हैं। 1996 के बाद अब वह 2024 में सिरसा से एमपी का चुनाव लड़ रही हैं। कुमारी शैलजा के पिता चौधरी दलबीर सिंह एक दिग्गज राजनेता रहे हैं। वह चार बार सिरसा से सांसद रहे हैं. 1966 में हरियाणा के गठन के बाद 1967 में हुए लोकसभा चुनाव में वह पहली बार सिरसा लोकसभा से सांसद बने। इसके बाद वह 1971, 1980 और 1984 में भी सांसद बने।
सिरसा से भाजपा उम्मीदवार डॉ. अशोक तंवर ने 2009 का लोकसभा चुनाव सिरसा लोकसभा से लड़ा था और अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी इनेलो के डॉ. सीता राम को 35499 मतों के अंतर से हराकर यह सीट जीती थी। 2014 में डॉ. अशोक तंवर यह सीट इनेलो के चरणजीत सिंह रोड़ी से हार गए थे. 2019 में उन्हें बीजेपी उम्मीदवार सुनीता दुग्गल ने हराया था.
सिरसा में कौन कब बना सांसद?
चौधरी दलबीर सिंह- 1967, 1971, 1980 और 1984
चंद्रमा – 1977
हेतराम- 1988 और 1989
कुमारी शैलजा – 1991 और 1996
सुशील इंदौरा- 1998 और 1999
आत्मा सिंह गिल- 2004
अशोक तंवर- 2009
चरणजीत सिंह रोड़ी – 2014
सुनीता दुग्गल- 2019