चण्डीगढ़, 4 जुलाई – हरियाणा के नागरिक उड्डयन मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने निर्देश देते हुए कहा कि हिसार एयरपोर्ट के लिए लाइसेंस से संबंधित सभी विभाग कार्य को जल्द पूरे करें ताकि आने वाले दिनों में हिसार से उड़ान जल्द से जल्द शुरू की जा सके।

डॉ. कमल गुप्ता आज यहां हिसार एयरपोर्ट को लेकर नागरिक उड्डयन विभाग, लोक निर्माण (भवन एवं सडक़ें),  पर्यावरण, वन एवं वन्य जीव विभाग, गृह, अग्रिशमन सेवाएं व एचएसआईआईडीसी विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

डॉ. गुप्ता ने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि हिसार एयरपोर्ट के लाइसेंस हेतु सभी विभागों का कार्य शीघ्रातिशीघ्र पूरे हों, जिससे हिसार हवाई अड्डे को जल्द ही संचालित किया जा सके।

उन्होंने इसके लिए लोक निर्माण (भवन एवं सडक़ें) विभाग के अधिकारियों को एयरपोर्ट के रन-वे डिजाइन व अन्य कार्य, गृह विभाग को सुरक्षा स्टाफ व उपकरण उपलब्ध करवाने के लिए तथा एचएसआईआईडीसी को भूमि उपलब्ध शीघ्र उपलब्ध करवाने के निर्देश भी दिए।

बैठक में नागरिक उड्डयन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री सुधीर राजपाल, पर्यावरण, वन एवं वन्य जीव विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री आनंद मोहन शरण, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री आलोक मित्तल, एडवाइजर श्री शेखर विद्यार्थी, एचएसआईआईडीसी के प्रबंध निदेशक श्री सुशील सारवान, अग्रिशमन सेवाएं विभाग के निदेशक श्री मनीष चौधरी सहित तथा अन्य वरिष्ठï अधिकारी भी उपस्थित थे।

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *