अमृतसर 28 अप्रैल (भारत बानी) : लोकसभा चुनाव को लेकर हलका वेस्ट के पूर्व विधायक डॉ. राजकुमार वेरका के कुशल नेतृत्व में इंडिया गेट के नजदीक राज रिजॉर्ट में कांग्रेस प्रत्याशी गुरजीत सिंह औजला के हक में विशाल रैली का आयोजन किया गया। इस दौरान गुरजीत सिंह औजला ने कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी नशा नहीं मिटा सकी तो वहीं बीजेपी धर्म की राजनीति कर रही है।दोनो ही पार्टियां विकास नहीं करवा सकी।
रैली की शुरुआत करते हुए पूर्व विधायक जुगल किशोर शर्मा ने उपस्थित कार्यकर्ताओं का स्वागत किया तथा समय की जरूरत को समझाते हुए वोट देकर कांग्रेस पार्टी को जिताने की अपील की। उसके बाद पूर्व विधायक राज कुमार ने अपने पश्चिमी निर्वाचन क्षेत्र के 60 बूथों से आये कार्यकर्ताओं को श्री गुरजीत औजला के पक्ष में मतदान करने के लिए अपील की। उन्होंने श्री गुरजीत औजला की प्रशंसा करते हुए कहा कि अमृतसर के लोग भाग्यशाली हैं कि उन्हें ऐसा बेदाग और बहादुर उम्मीदवार मिला है, जो लोकसभा में अमृतसर निर्वाचन क्षेत्र की आवाज को साहसपूर्वक उठाता है और जिस पर हमें गर्व होना चाहिए । ऐसे व्यक्ति को निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व देना अच्छा है।
इस समय गुरजीत सिंह औजला ने कहा कि पंजाब के युवाओं को वंचित कर सत्ता में आई आम आदमी पार्टी पर लोगों को भरोसा नहीं है। आप की सरकार ने जो वादे किये थे उनमें न तो महिलाओं को एक हजार रुपये मिले और न ही रेत सस्ती हुई। वहीं दूसरी ओर नशीले पदार्थ भी पहले से ज्यादा बिक रहे हैं। केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी नफरत और धर्म की राजनीति कर रही है। किसान, मजदूर, कर्मचारी समेत लगभग हर वर्ग सरकार के खिलाफ धरना-प्रदर्शन कर रहा है।
श्री नरेंद्र मोदी भारत को हिंदू राष्ट्र बनाना चाहते हैं। वे राम मंदिर का मुद्दा उठाकर वोट लेना चाहते हैं, लेकिन भारत की जनता को ऐसी राजनीति पसंद नहीं है, इसलिए इस बार वे भारतीय जनता पार्टी को तारे दिखा देंगे। वे वोट देकर देश में कांग्रेस की सरकार लाने जा रहे हैं। इस अवसर पर सीनियर डिप्टी मेयर रमन बख्शी, पार्षद रमन कुमार रम्मी, राकेश कुमार रिंकू, जिला यूथ प्रधान राहुल कुमार, पूर्व सरपंच जसविंदर सिंह गुमानपुरा, गौरव अरोड़ा, एडीसी राकेश कुमार, इंटक अध्यक्ष सुरिंदर शर्मा, पार्षद सकत्तर सिंह बब्बू, सुखराज रंधावा, प्रिंसिपल प्रदीप भारद्वाज, संजीव बहल, सतीश मंटू व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।