अमृतसर, 30 अप्रैल (भारत बानी) : बूथ स्तरीय चुनावी बैठकों के सिलसिले में आज अमृतसर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार गुरजीत सिंह औजला ने अटारी निर्वाचन क्षेत्र के झीता चेत सिंह और वरपाल गांवों में बैठकें कीं। वरपाल गांव में आयोजित बैठक ने एक रैली का रूप ले लिया जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए। इस बैठक में किसानों ने गुरजीत सिंह औजला को समर्थन देने का ऐलान किया। वहीं औजला ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि वो जीत के सपने ई डी के सहारे देख रही है जो कि कभी पूरे नहीं हो सकते।
तीसरी बार भी लोकसभा में गुरु नगरी की बनेंगे आवाज
अवतार सिंह गिल और सुरिंदर सिंह रंधावा के नेतृत्व में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए श्री औजला ने कहा कि गुरु नगरी के लोगों ने दो बार इनपर भरोसा दिखाया है और अब तीसरी बार भी वो गुरु नगरी के लोगों की आवाज लोकसभा में बनेंगे । उन्होंने कहा कि इस बार भारतीय जनता पार्टी के पैरों तले जमीन खिसक गई है, जिसके लिए वह ईडी का सहारा ले रहे हैं और तरह-तरह के गंदे हथकंडे अपनाकर जीत का सपना देख रहे हैं जो की कभी पूरा नहीं होने वाला। उन्होंने कहा कि इस बार बीजेपी को वोट देना लोगों की बड़ी गलती होगी। औजला ने कहा कि उन्होंने दिल्ली में सड़क पर बैठकर किसानों के पक्ष में आवाज उठाई और आगे भी उठाते रहेंगे। किसानों को उनका हक दिलाने के लिए कांग्रेस का सत्ता में आना बेहद जरूरी है।
इस अवसर पर किसान नेता गुरदेव सिंह के नेतृत्व में बड़ी संख्या में किसानों ने श्री गुरजीत औजला को समर्थन देने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर पंचायत यूनियन माझा के प्रधान सुखराज सिंह रंधावा, अवतार सिंह गिल, पूर्व चेयरमैन सुरिंदर सिंह रंधावा, सरपंच कश्मीर सिंह वरपाल, चेयरमैन निरवेल सिंह रंधावा, संतोख सिंह बिशंबरपुरा, सरपंच सुखवंत सिंह चेतनपुरा, कीर्तन बीर सिंह, पूर्व सरपंच बलकार सिंह थे