मंडियों में अब तक 214355 मीट्रिक टन खरीद

किसानों के खातों में 431.26 करोड़ रुपये का सीधा भुगतान किया गया है।

गेहूं उठान कार्य में तेजी

2 मई 2024 : जिले में गेहूं खरीद का आंकड़ा दो लाख मीट्रिक टन को पार कर गया है और कल शाम तक मंडियों में पहुंचे 214355 मीट्रिक टन गेहूं में से 214355 मीट्रिक टन (शत प्रतिशत) गेहूं खरीदा जा चुका है। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त कोमल मित्तल ने बताया कि खरीदी गई फसल का 431.26 करोड़ रुपये का सीधा भुगतान किसानों के खातों में किया जा चुका है.

उपायुक्त ने कहा कि गेहूं उठाव का कार्य तेज हो गया है. उन्होंने कहा कि जिले की सभी 74 मंडियों में गेहूं की खरीद सुचारु रूप से की जा रही है। उन्होंने कहा कि अब तक पनग्रीन से 60809 मीट्रिक टन, मार्कफेड से 48086, पनसप से 52317, पंजाब स्टेट वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन से 30470, एफसीआई से 17300 और व्यापारियों से 5373 मीट्रिक टन प्राप्त हुआ है। एमटी गेहूं खरीदा जा चुका है। उन्होंने कहा कि मौसम के मिजाज को ध्यान में रखते हुए मंडियों में फसलों को कोई नुकसान न हो, इसके लिए जरूरी इंतजामों को लेकर संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं.

उपायुक्त ने कहा कि मंडियों में गेहूं का एक-एक दाना खरीदा जाएगा। उन्होंने कहा कि किसानों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए विशेष व्यवस्था की गयी है. किसानों की सुविधा के लिए मंडियों में शेड, पंखे, पीने के पानी आदि की पूरी व्यवस्था की गई है। उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि वे मंडियों में पूरी तरह से सूखी फसल लेकर आएं और रात के समय कंबाइन से फसल की कटाई न करें। उन्होंने कहा कि जब शाम के समय गेहूं की कटाई की जाती है तो कंबाइन नमी वाली फसल को भी काट देते हैं, जिससे फसल में नमी की मात्रा बढ़ जाती है। उन्होंने किसानों से अपील की कि वे गेहूं के अवशेष व पराली न जलाकर पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाएं।

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *