16मई :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को आजमगढ़ जौनपुर भदोही और प्रतापगढ़ में जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उनके साथ रहेंगे। बसपा की सुप्रीमो मायावती गुरुवार को फतेहपुर के खागा में स्थित नवीन मंडी में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगी। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और अखिलेश यादव की प्रेस कान्फ्रेंस सपा कार्यालय में रखी गई है।
राज्य ब्यूरो, जागरण, लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को आजमगढ़, जौनपुर, भदोही और प्रतापगढ़ में जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उनके साथ रहेंगे। पीएम मोदी सुबह 10 बजे आजमगढ़ की निजामाबाद रोड पर स्थित हुसैनपुर बड़ागांव फरिया में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे।
बसपा की सुप्रीमो मायावती गुरुवार को फतेहपुर के खागा में स्थित नवीन मंडी में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगी। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और अखिलेश यादव की प्रेस कान्फ्रेंस सपा कार्यालय में रखी गई है। दोनों नेता सुबह दस बजे पत्रकारों से बात करेंगे। वहीं, कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय सुबह 11 बजे श्रावस्ती में आइएनडीआइए गठबंधन की संयुक्त बैठक में भाग लेंगे। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह प्रयागराज के करछना में एक बजे गजरूप सिंह इंटर कालेज के मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे।