17 मई: पृथ्वीराज सुकुमारन की फिल्म गुरुवयोर अंबालनदयिल रिलीज हो गई है. इस फिल्म की ज्यादा हाइप साउथ में देखने को मिल रही है. फिल्म की कमाई के ताजा आंकड़े आ गए हैं. पूरे भारत में न सही लेकिन साउथ से ही ये फिल्म काफी अच्छी कमाई कर रही है. रिलीज के साथ ही इस फिल्म ने राजकुमार राव की श्रीकांत को मात दे दी है.

साउथ सुपरस्टार पृथ्वीराज सुकुमारन की फिल्मों का क्रेज अब बढ़ गया है. सलार फिल्म से उन्होंने देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर में काफी कमाई की. अब उनकी फिल्म गुरुवयोर अंबालनदयिल बड़े चुप्पे से सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. फिल्म ने आगाज भी बेहद शानदार किया है. ओपनिंग डे पर इस फिल्म को अच्छी स्टार्ट मिल गई है. ये स्टार्ट इतनी अच्छी है कि पृथ्वीराज की इस फिल्म ने रिलीज होने के साथ ही राजकुमार राव की श्रीकांत को बॉक्स ऑफिस पर पटकनी दे दी है.

ओपनिंग डे पर कितने कमाए?

फिल्म गुरुवयोर अंबालनदयिल की बात करें तो इस फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 3.50 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म की हाइप के हिसाब से इसका कलेक्शन काफी ठीक माना जाएगा. इस फिल्म ने ओपनिंग डे की कमाई के मामले में राजकुमार राव की श्रीकांत को भी पीछे छोड़ दिया. श्रीकांत ने ओपनिंग डे पर 2.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. वहीं इसकी तुलना में पृथ्वीराज की इस फिल्म ने 3.50 करोड़ कमाए जो श्रीकांत से 1.25 करोड़ रुपये ज्यादा है.

चल गईं पिछली कुछ फिल्में

पिछले कुछ समय से पृथ्वीराज सुकुमारन का काफी बढ़िया समय चल रहा है. पहले प्रभास संग आई उनकी फिल्म सलार ने 750 करोड़ का कलेक्शन किया. इसके बाद भले ही उनकी फिल्म बड़े मियां छोटे मियां नहीं चली लेकिन इस फिल्म में वे लीड विलेन के रोल में थे. इसके अलावा पृथ्वीराज की ही फिल्म द गोट लाइफ ने बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छी कमाई की और क्रिटिक्स से भी फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिला. अब एक्टर की ये मूवी बढ़िया कर रही है. अब देखने वाली बात होगी कि आनेवाले दिनों में इस फिल्म का हाल कैसा रहता है. इस फिल्म के सामने अभी फिलहाल श्रीकांत ही है. इसके अलावा कोई दूसरी साउथ की बड़ी फिल्म नहीं आ रही है.

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *