20 मई बेलवारा के बूथ संख्या 116 और चमनपुर के बूथ संख्या 76 पर वोट बहिष्कार:
मधुबनी लोकसभा अंतर्गत जाले विधानसभा के जाले प्रखंड के बूथ संख्या 116 बेलवाड़ा गांव में और सिंघवारा के चमनपुर मतदान केंद्र संख्या 75 सड़क को लोगों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया हैद्ध ग्रामीणों ने पूर्व से कर रखा था ऐलान। ग्रामीणों का आरोप जिला प्रशासन के द्वारा जबरन आंगनबाड़ी सेविकाओ पर वोट गिराने का दबाव बना रहे हैं। इस गांव के लोग सड़क के निर्माण को लेकर ग्रामीणों का काफी दिनों से विरोध था। इसको लेकर कई बार ग्रामीण स्थानीय प्रशासन से वार्ता भी हुई थी। लेकिन, कोई समाधान नहीं हुआ। अब ग्रामीण वोट बहिष्कार कर सरकार का विरोध जता रहे है। हालांकि जिला प्रशासन उन्हें समझाने की कोशिस करने में लगी हुई। जिला प्रशासन द्वारा बूथ संख्या 116 बेलवारा में आंगनबाड़ी सेविका का एक मत गिरवा दिया है।
सुबह 11 बजे तक का मतदान प्रतिशत जारी
बिहार में पांचवे चरण की वोटिंग जारी है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय ने पांचों लोकसभा सीट पर सुबह 11 बजे तक का मतदान प्रतिशत जारी कर दिया है। सबसे अधिक सीतामढ़ी में 22.70 प्रतिशत मतदान हुआ है। सबसे कम हाजीपुर में 17.36 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं मुजफ्फरपुर में 22.45 प्रतिशत, मधुबनी में 22.37 प्रतिशत और सारण में 20.75 प्रतिशत मतदान हुआ है। कुछ 21. 11 प्रतिशत मतदान हुआ।