20 मई 2024 : पंजाब के फिरोजपुर जिले में आचार संहिता के दौरान फायरिंग की खबर सामने आई है. शहर में एक युवक पर अचानक तीन युवकों ने फायरिंग कर दी और गोली लगने से घायल हुए इस युवक को फिरोजपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है.
घटना की जानकारी मिलते ही एस.पी. इन्वेस्टिगेशन फिरोजपुर रणधीर कुमार और डी.एस.पी. जांच बलकार सिंह के नेतृत्व में पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घटना की जांच कर कार्रवाई कर रही है. गोली लगने से घायल सागर नाम के युवक के परिजनों ने बताया कि कुछ समय पहले इन तीनों युवकों और सागर के बीच जेल के अंदर झगड़ा हुआ था और कुछ समय पहले ही सागर जेल से बाहर आया था. हाल ही में उक्त तीनों लोग भी सामने आये थे, जो खुलेआम सागर को जान से मारने की धमकी दे रहे थे. उसने बताया कि उसने सागर को फिरोजपुर शहर के बंसी गेट इलाके में देखा और उस पर गोलियां चला दीं और गोली लगने से सागर घायल हो गया.