20 मई 2024 : शहर में देर रात एक कार के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना है। बताया जा रहा है कि शहर में पड़ते चीमा चौंक से बस स्टैंड की ओर जाते पुल पर एक कार अचानक पलट गई।
मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि गाड़ी दूसरी दिशा में जा रही थी, जो डिवाइडर से टकराकर सड़क के दूसरी तरफ आकर पलट गई। वहीं हादसे होते ही मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई है तथा उन्होंने बड़ी मुश्किल से कार सवार लोगों को बाहर निकाला। फिलहाल हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन अचानक गाड़ी के बीच सड़क पलट जाने से कई देर तक जमा की स्थिति जरूर देखी गई तथा राहगीरों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा।