23 मई 2024 : पंजाब स्टेट पावर काॅरपोरेशन के अधिकारियों द्वारा महानगर के अधिकतर इलाकों में बिजली की लगातार बढ़ती डिमांड को पूरा करने के लिए शहर के विभिन्न इलाकों में आए दिन नए नए प्रोजैक्ट लगाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में विभाग के चीफ इंजीनियर इंद्रपाल सिंह की अगवाई में पंजाब स्टेट पावर काॅरपोरेशन एस.ई, ईस्ट सुरजीत सिंह की टीम द्वारा नूरवाला इलाके में लगे हुए बिजली के 20 एम.वी.ए, ट्रांसफार्मर की क्षमता को बढ़ाकर 31.5 तक किया जा रहा है जिसका काम करीब एक सप्ताह में मुकम्मल कर लिया जाएगा।
एस.ई. पावरकॉम विभाग के. सुरजीत सिंह ने कहा कि उक्त परियोजना के क्षेत्र में शुरू हो जाने से न केवल बिजली लोड बढ़ने की समस्या लगभग समाप्त हो जाएगी, बल्कि इस परियोजना से क्षेत्र के उद्योगों व घरेलू उपभोक्ताओं को भी बड़ी राहत मिलेगी। संवाददाता से विशेष बातचीत के दौरान बताया कि नूरवाला क्षेत्र में 31.5 एमवीए क्षमता के 4 ट्रांसफार्मर पहले से ही अलग-अलग चल रहे हैं, लेकिन गर्मी के मौसम में बिजली की बढ़ती मांग के कारण कुछ क्षेत्रों में बिजली की समस्या उत्पन्न हो रही है. इसके चलते विभाग द्वारा मौके पर 20 एम.वी.ए. पांचवें पावर ट्रांसफार्मर को 31.5 क्षमता की पावर ट्रांसपोर्टेशन तकनीक से अपग्रेड कर बिजली की कमी दूर करने पर जोर दिया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा प्रत्येक उपभोक्ता को डिमांड के मुताबिक बिजली मुहैया करवाने के लिए करवाने के लिए युद्ध स्तर पर प्रयास किया जा रहे हैं। किसी भी शहरवासी को बिजली की किल्लत का सामना न करना पड़े एक सवाल के जवाब में एस.ई. सुरजीत सिंह ने बताया कि पावरकॉम विभाग द्वारा इलाके में लगे बिजली के ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाने का सीधा लाभ शिवपुरी चौक से लेकर बस्ती जोधेवाल चौक, संतोष नगर, गुरु नानक नगर, माधोपुरी, कुलदीप नगर, बस्ती मणि सिंह, सुभाष नगर, गगनदीप कॉलोनी, मास्टर कॉलोनी, काली सड़क, कैलाश नगर, सहित नूरवाला रोड के अंतर्गत पड़ते कई इलाकों के व्यापारियों कारोबारी औद्योगिक गणों एवं घरेलू उपभोक्ताओं को होगा।
चीफ इंजीनियर इंद्रपाल सिंह द्वारा की गई पहल कदमी से पावरकॉम विभाग द्वारा काराबारा चौक स्थित नई सब्जी मंडी में भी 5 करोड़ रुपए की लागत से नया बिजली घर स्थापित किया जा रहा है। जिसमें सब्जी मंडी के पालक बाजार की 2606 गज जमीन पर नया प्रोजैक्ट स्थापित कर 31.5 मैगावाट बिजली पैदा कर बहादुर के रोड, काकोवाल रोड, काली सड़क, शिवपुरी में जालंधर बाईपास के आसपास पड़ते सैकड़ों इलाकों में बिजली की किल्लत को दूर करने के लिए युद्ध स्तर पर काम किया जा रहे हैं। पावरकॉम विभाग स्टेट डिविजन के एस.डी.ओ. शिवकुमार द्वारा भी सलेम टाबरी इलाके में बिजली की सप्लाई को पहले से अधिक मजबूत बनाने के लिए गत दिनों पीरु बंदा इलाका में भी नए बिजली के नए ट्रांसफार्मर लगाए हैं जिसके कारण इलाके में लगी इंडस्ट्रीज एवं घरेलू उपभोक्ताओं को बड़ी राहत नसीब हुई है।