23 मई: आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु का सफर समाप्त हो गया है. संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स ने एलिमिनेटर में आरसीबी को 4 विकेट हराया. इस हार के बाद आरसीबी के खिलाड़ियों के अलावा फैंस के चेहरे पर मायूसी साफ दिखी. दरअसल, यह आईपीएल का 17वां सीजन था, फैंस को उम्मीद थी कि इस बार 17 सालों का सूखा खत्म होगा, लेकिन आरसीबी फैंस को फिर निराश होना पड़ा. बहरहाल, राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मिली हार के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के खिलाड़ी विराट कोहली का बयान आया है. जिसमें इस बल्लेबाज ने हार के बाद अपनी बात रखी है.

 राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मिली हार से विराट कोहली निराश हैं, लेकिन जिस तरह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने खराब शुरूआती के बाद वापसी की, उससे पूर्व कप्तान बेहद खुश हैं.

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *