24 मई 2024 : उपमंडल के गांव चान्नवाला में एक घर में खाने के लिए रखे अचार के डिब्बे में मरा हुआ सांप का बच्चा देखकर दहशत का माहौल हो गया। यह अचार का डिब्बा गांव के एक अचार विक्रेता से खरीदा था।

जानकारी देते हुए गांव चान्नवाला निवासी परमजीत कौर ने बताया कि उन्होंने गांव में आए एक अचार विक्रेता से डिब्बा बंद अचार खरीदा था। उन्होंने इस डिब्बे में से काफी सारा अचार निकालकर खा लिया और इस डिब्बे में केवल कुछ ग्राम अचार ही बचा। परिवार के एक सदस्य ने अचार निकालने के लिए जब अचार को चम्मच से निकाला तो उसमें मरा हुआ सांप का बच्चा निकला।

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *