27मई: आईपीएल 2024 का फाइनल मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमों के बीच खेला गया। केकेआर की टीम ने इस मैच में 8 विकेट से बाजी मारी और 17वें सीजन की चैंपियन टीम बनी। इसी के साथ आईपीएल 2024 के फाइनल मुकाबले की विजेता टीम को 20 करोड़ और उपविजेता टीम को 13 करोड़ रुपए की इनामी राशि मिली। इसके अलावा ऑरेंज कैप, पर्पल कैप और इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन जैसे कई अवॉर्ड्स दिए गए, ऐसे में आइए जानते हैं कौनसे खिलाड़ी ने किस अवॉर्ड पर कब्जा किया। 

इन युवा खिलाड़ियों का रहा दबदबा 

सनराइजर्स हैदराबाद के स्टार ऑलराउंडर नितीश रेड्डी इस बार इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन चुने गए। उन्होंने 10 लाख रुपए और एक ट्रॉफी दी गई। सीजन में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के लिए अभिषेक शर्मा को सुपर सिक्सेस ऑफ सीजन चुना गया। इलेक्ट्रिक स्ट्राइकर ऑफ द सीजन अवॉर्ड पर दिल्ली कैपिटल्स के जैक फ्रेजर मैगरक ने कब्जा किया। इसके अलावा ऑरेंज कैप एक बार फिर विराट कोहली के नाम रही और हर्षल पटेल ने पर्पल कैप की रेस में बाजी मारी। 

IPL 2024 के अवार्ड्स की पूरी लिस्ट

  1. विनर- कोलकाता नाइटराइडर्स – 20 करोड़ रुपए और ट्रॉफी
  2. रनर अप- सनराइजर्स हैदराबाद – 12.5 करोड़ रुपए और ट्रॉफी
  3. इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन- नितीश रेड्डी (10 लाख रुपए और ट्रॉफी)
  4. फेयरप्ले अवॉर्ड- सनराइजर्स हैदराबाद (10 लाख रुपए और ट्रॉफी)
  5. ड्रीम11 गेमचेंजर ऑफ द सीजन- हर्षल पटेल- 10 लाख रुपए और ट्रॉफी
  6. सुपर सिक्सेस ऑफ सीजन- अभिषेक शर्मा – 10 लाख
  7. परफेक्ट कैच ऑफ द सीजन- रमनदीप सिंह- 10 लाख रुपए और ट्रॉफी
  8. इलेक्ट्रिक स्ट्राइकर ऑफ द सीजन- जैक फ्रेजर मैगरक- 10 लाख रुपए और ट्रॉफी
  9. क्रेड पावर प्लेयर ऑफ द सीजन- वेंकटेश अय्यर- 10 लाख रुपए और ट्रॉफी
  10. पर्पल कैप (सबसे ज्यादा विकेट)- हर्षल पटेल (24 विकेट)- 10 लाख रुपए और पर्पल कैप
  11. ऑरेंज कैप (सबसे ज्यादा रन)- विराट कोहली (741 रन)- 10 लाख रुपए और ऑरेंज कैप
  12. मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर ऑफ द सीजन- सुनील नारायण- 10 लाख रुपए और ट्रॉफी
  13. पिच एंड ग्राउंड अवॉर्ड – राजीव गांधी स्टेडियम हैदराबाद ( 50 लाख रुपए)

प्लेऑफ में पहुंचने वाली टीम भी हुईं मालामाल 

आईपीएल 2024 प्वॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर राजस्थान रॉयल्स और चौथे पायदान पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम रही थीं। इन दोनों टीमों पर भी पैसों की बारिश हुई। तीसरे पायदान पर रहने वाली संजू सैमसन की टीम को 7 करोड़ रुपए मिले, जबकि आरसीबी को चौथे पायदान पर 6.5 करोड़ रुपए की इनामी राशि मिली। दूसरी और बेस्ट पिच एंड ग्राउंड का अवॉर्ड राजीव गांधी स्टेडियम हैदराबाद को दिया गया। 

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *