24 जून: बिग बॉस ओटीटी 3′ जियो सिनेमा पर शुरू हो गया है, जिसमें बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर पहली बार इसके होस्ट के रूप में धमाका करते नजर आ रहे हैं। शो में कुल 16 कंटेस्टेंट्स हैं जो आने वाले दिनों में आपको भरपूर मसाला और लड़ाई-झगड़े से एंटरटेन करने वाले हैं। इसमें यूट्यूबर लव कटारिया, एक्टर रणवीर शौरी, दीपक चौरसिया, साईं केतन राव, शिवानी कुमारी और नीरज गोयत के नाम शामिल हैं। इनके अलावा इस शो में मोस्ट फेमस यूट्यूबर अरमान मलिक भी अपनी दोनों बीवियों पायल मलिक और कृतिका मलिक के साथ शो में पहुंचे हैं। वहीं शो में आते ही पायल मलिक का पति की दूसरी शादी पर दर्द झलका है, जिसका एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
दूसरी शादी पर छलका पायल का दर्द
पायल ने बिग बाॅस के घर में आकर बताया कि किस तरह उनके पति अरमान ने उन्हें बिना बताए उनकी बेस्ट फ्रेंड कृतिका संग दूसरी शादी कर ली थी। पायल ने अनिल कपूर के सामने बताया कि- ‘मेरा और अरमान का बाॅन्ड ऐसा था जो पति-पत्नी की ही नहीं बल्कि हम एक-दूसरे के अच्छे दोस्त की तरह भी थे। हम दोनों मां-बाप के जैसा भी अपना रिश्ता रखते थे। क्योंकि मैं अपने माता-पिता को छोड़ चुकी थीं। और इनका कोई था ही नहीं। ऐसे में जब अरमान ने मुझे फोन करके ये बताया कि उन्होंने कृतिका संग शादी कर ली है, तो मुझे लगा कि ये मजाक कर रहे हैं। मुझे यकीन ही नहीं हुआ कि अरमान मेरे अलावा किसी और से शादी कर लेगा।’