25 जून:भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 24 रनों से हरा दिया है। इस मैच में जीत हासिल करते ही टीम इंडिया ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। भारतीय टीम के लिए गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने दमदार प्रदर्शन किया है। रोहित शर्मा ने 92 रनों की पारी खेली और मैच में रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी है। आइए जानते हैं, खेल जगत की 10 बड़ी खबरें। 

बीसीसीआई ने वर्ल्ड कप के ठीक बाद जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया की कमान शुभमन गिल को मिली है। गिल ने आईपीएल 2024 के दौरान गुजरात टाइटंस की कप्तानी की थी। 

जिम्बाब्वे सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड

शुभमन ​गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, रुतुराज गायकवाड, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन(विकेट कीपर), ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), नितीश कुमार रेड्डी, रियान पराग, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे।  

पहली बार इन खिलाड़ियों को मिला टीम इंडिया में मौका

जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज के लिए शुभमन गिल को पहली बार भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया है। उन्होंने आईपीएल 2024 में भी कप्तानी की थी। वहीं, इस टीम में अभिषेक शर्मा, नितीश रेड्डी, रियान पराग और तुषार देशपांडे को भी शामिल किया गया है। ये चारों खिलाड़ी पहली बार भारतीय टीम में शामिल किए गए हैं। वहीं, ध्रुव जुरेल को पहली बार टी20 टीम में शामिल किया गया है। ऐसे में ये सीरीज इन सभी खिलाड़ियों के करियर के लिए काफी अहम रहने वाली है। 

T20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में पहुंची टीम इंडिया

भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए मुकाबले को 24 रनों से अपने नाम कर लिया है। इस मैच में मिली जीत के साथ ही भारतीय टीम सेमीफाइनल में भी पहुंच गई है। टीम इंडिया ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 205 रन बनाए थे। जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 20 ओवर 7 विकेट खोकर सिर्फ 181 रन ही बना सकी। भारत के लिए रोहित शर्मा ने 92 रनों का योगदान दिया। 

रोहित शर्मा ने T20I में पूरे किए 200 छक्के

रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में विस्फोटक शुरुआत की। उन्होंने आक्रामक अंदाज में शॉट लगाए। रोहित ने पारी के दौरान 8 छक्के लगाते ही इतिहास रच दिया। उन्होंने टी20I क्रिकेट में 200 छक्के पूरे कर लिए हैं। बता दें,  वह टी20 इंटरनेशनल में 200 छक्के पूरे करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले कोई भी बैटर ऐसा नहीं कर सका था। 

टीम जगह ना मिलने के बाद वरुण चक्रवर्ती का क्रिप्टिक पोस्ट

आईपीएल 2024 में KKR की टीम को चैंपियन बनाने में अहम योगदान देने वाले वरुण चक्रवर्ती को जिम्बाब्वे दौरे के लिए टीम में जगह नहीं मिली है। वरुण चक्रवर्ती ने टीम इंडिया का ऐलान होने के कुछ घंटे बाद ही सोशल मीडिया पर क्रिप्टिक पोस्ट किया है, जो काफी वायरल हो रहा है।  इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर करते हुए लिखा कि काश मेरे पास पेड पीआर एजेंसी होती। भगवान मुझे उन चीजों को स्वीकार करने की शांति प्रदान करें जिन्हें मैं बदल नहीं सकता, जिन चीजों को मैं बदल सकता हूं उन्हें बदलने का साहस दें, और अंतर जानने की बुद्धि दें। 

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *