Bharti Singh-Harsh Limbachiyaa: ‘लाफ्टर क्वीन’ भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया सबसे पॉपुलर कपल्स में से एक हैं. दोनों टीवी इंडस्ट्री के सबसे चहीते कपल्स में से एक हैं, जिनकी नोक-झोंक भरी केमिस्ट्री पर फैंस खूब प्यार लुटाते हैं. दोनों का आपसी प्यार किसी से छुपा नहीं है. हाल ही में भारती ने अपने नए व्लॉग में फैंस को बताया कि उन्होंने नया ऑफिस खरीदा है. जिसे देखने के लिए वो अब हर्ष के साथ जा रही हैं. 

पति हर्ष के साथ नया ऑफिस देखने गई भारती सिंह

व्लॉग में भारती सिंह हर्ष लिंबाचिया से मजाक में धमकी देते हुए कहती हैं कि आज हम जा रहे हैं कि अपने नए ऑफिस, जी हां हम आपको दिखाएंगे कि हमारा नया ऑफिस कैसा है. ऑफिस खरीदने के बाद अब मैं पहली बार ऑफिस जा रही हूं अगर मुझे ऑफिस पसंद नहीं आया ना तो सारा का सारा ऑफिस तुड़वा दूंगी… ऑफिस पर बुलडोजर चलवा दूंगी. पूरा ऑफिस नया बनवाऊंगी. इसके बाद भारती फैंस को नए ऑफिस का टूर कराती हैं. जो कि अभी पूरा तैयार नहीं हुआ है. ऑफिस में काम चल रहा है. 

भारती सिंह कॉमेडी के साथ-साथ फैंस को अपनी रियल लाइफ से अपडेट कराना नहीं भूलती हैं. कॉमेडियन व्लॉग के जरिए फैंस को हर एक छोटी-बड़ी अपडेट फैंस के साथ शेयर करती हैं. टीवी की कॉमेडी क्वीन कही जाने वाली भारती सिंह सबकी चहेती हैं. भारती और हर्ष के जोड़ी  टीवी सबसे चर्चित जोड़ियों में से एक है.बता दें कि भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया ने साल 2017 में गोवा में शादी की थी. शादी से पहले कपल ने एक-दूसरे को लंबे समय तक डेट किया था. 

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *