नई दिल्ली 26 जुलाई 2024 : सूर्यकुमार यादव भारतीय टीम के नए टी20 कप्तान बनाए गए हैं। वह श्रीलंका दौरे से ये जिम्मेदारी संभालेंगे। इस दौरे पर पहला मैच शनिवार को खेला जाना है और इससे पहले सूर्यकुमार ने ट्रेनिंग सेशन के दौरान एक सवाल दाग दिया। सूर्यकुमार ने फिल्मी स्टाइल में ये सवाल पूछा है।
ट्रेनिंग सेशन से पहले बीसीसीआई की मीडिया टीम ने सूर्यकुमार यादव से उनकी कप्तानी, उनके खेल और कोच गौतम गंभीर के साथ उनके रिश्तों पर बात की। इस दौरान सूर्यकुमार ने शुरुआत में ही सवाल पूछा लिया। सूर्यकुमार का सवाल सीधा सा था, “दौलत है, शोहरत है, इज्जत है?”
सूर्यकुमार ने क्यों कहा ऐसा
बीसीसीआई ने अपने एक्स हैंडल पर सूर्यकुमार से बातचीत का वीडियो पोस्ट किया है। इस दौरान सूर्यकुमार मस्ती के मूड में भी थे। वीडियो की शुरुआत में वह कहते हैं, “सबसे पहले तो मैं ये कहना चाहता हूं कि उधर दिलीप सर काफी तेजी से शॉट मार रहे हैं इसलिए हमें इधर आ जाना चाहिए।” ऐसे कहते हुए सूर्यकुमार कैमरामैन को लेकर बीच ग्राउंड से बाउंड्री की तरफ बढ़ते हैं ताकि फील्डिंग कोच दिलीप प्रैक्टिस के दौरान उन्हें गलती से गेंद न मार दें।
इसी दौरान सूर्यकुमार पूछते हैं, “दौलत है, शोहरत है, इज्जत है?” सूर्यकुमार बड़ा जोर देकर बोलते हैं, इज्जत है। सूर्यकुमार ने हालांकि ये मस्ती भरे अंदाज में कहा।
दो कदम तुम चले, दो कदम हम
सूर्यकुमार टी20 के नए कप्तान हैं तो उनके पूर्व साथी गौतम गंभीर टीम इंडिया के नए हेड कोच हैं। गंभीर का बतौर भारतीय टीम के हेड कोच के तौर पर श्रीलंका का दौरा पहला है। गंभीर जब 2014 में आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान थे तब सूर्यकुमार उस टीम का हिस्सा थे।
सूर्यकुमार ने गंभीर के साथ अपने रिश्तों पर बात करते हुए कहा, “ये जो रिलेशनशिप है वो काफी शानदार है। मैं जब 2014 में कोलकाता में गया था तो मैं उनके अंडर में खेला था। ये खास था क्योंकि वहां मुझे मौका मिला खेलने का और फिर मैं आगे बढ़ा। वो कहते हैं कि तुम दो कदम चले हम भी 20 कदम आए और बीच में कहीं तो मिले। हम दोनों का रिलेशन वैसा ही था और अभी भी वैसा ही है।”
उन्होंने कहा, “वह (गंभीर) जानते हैं कि मैं कैसे काम करता हूं। जब मैं प्रैक्टिस पर आता हूं तो मेरा माइंडसेट क्या होता है। मैं भी जानता हूं कि वह एक कोच के तौर पर कैसे काम करते हैं। हम दोनों का रिश्ता शानदार है और ये काफी बेहतरीन मौका है साथ में काम करने का।”